बाजार जैसी वेज चाऊमीन बनाने की रेसिपी | Best Chow Mein Recipe in Hindi

Chow Mein Recipe in Hindi: आज हम आपको बताने वाले है स्ट्रीट स्टाइल वाला वेज चाऊमीन का रेसिपी। अगर आप इसे घर में बनाना चाहते है तो आप हमारे निचे दिए गए रेसिपी से बहुत ही आसानी से स्ट्रीट स्टाइल का चाऊमीन घर पर बना सकते है।

chow mein recipe in hindi

तो चलिए हम बिना किसी देरी के chaumin kaise banate hain उसका बहुत ही आसान रेसिपी बताते है।

रेसिपी का नाम – वेज चाऊमीन

तैयार करने के लिए समय – 15 मिनट

पकाने के लिए समय – 10 मिनट

कितनी मात्रा में बनेगा – 2 लोगों के लिए

Chow Mein Recipe in Hindi के लिए सामग्री

Chaumin Banane Ki Recipe के लिए आवश्यक सामग्री एवं उनको कितनी मात्रा में उपयोग करना है उसका लिस्ट हमने निचे दिया हुआ है। अगर आपको परफेक्ट रेसिपी बनाना है तो ये आपकी मदद करेगा।

सामानमात्रा
नूडल्स100 ग्राम
हरी मिर्च1
पत्ता गोभी (कटी हुई)1/2 कप
गाजर (कटी हुई)1/4 कप
प्याज (कटी हुई)1
अदरक (कटी हुई)छोटा सा
शिमला मिर्च1/4 कप
प्याज पत्ता1/2 कप
काली मिर्च पावडर1/2 टीस्पून
नमकस्वादानुसार
विनेगर1 टीस्पून
ग्रीन चिल्ली सॉस1 टीस्पून
सोया सॉस2 टीस्पून
रेड चिल्ली सॉस1 टीस्पून
टोमेटो केचप1 टीस्पून
तेल4 टीस्पून

Chaumin Banane Ki Vidhi – वेज चाऊमीन बनाने की विधि

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप जान जाएंगे की स्ट्रीट स्टाइल वाली Chaumin kaise banta hai जिसे आप अपने घर में बना सकते है। Chaumin banane ka tarika के लिए हमे निम्न्लिखित स्टेप्स को ध्यान से करना होगा।

chaumin hindi

1. चाउमीन बनाने के लिए हमने एक पतीला लिया है जिसमे 1.5 लीटर पानी लिया है। उसमे अब थोड़ा सा नमक (1/3 टीस्पून ) डाल लेंगे। पानी को थोड़ा सा उबलने देंगे।

chaumin ki recipe

2. अब उसमे नूडल (चाउ) को डाल देंगे। नूडल्स को 3 से 4 मिनट के लिए मीडियम से हाई आंच में पका लेंगे।

chaumin banane ka tarika

3. जब नूडल्स 80% पक जाए तो गैस बंद कर लेंगे और उसे छान लेंगे। उसमे से पानी अच्छे से निकल जाने चाहिए। अब उन नूडल्स को पंखे के निचे रख देंगे।

chaumin kaise banaya jata hai

4. अब एक पैन गरम कर लेंगे जिसमे तेल डाल लेंगे। तेल गरम होने के बाद उसमे कटी हुई लहसुन, हरी मिर्च डालकर भून लेंगे। उसके बाद उसमे प्याज डाल देंगे।

veg chowmein recipe in hindi

5. एक मिनट बाद उसमे सारी सब्जियां भी डाल देंगे। हमने लिया है गाजर, पत्ता गोभी, प्याज पत्ती। अब इन सभी को 30 सेकंड तक भून लेंगे।

chaumin kaise banta hai

6. अब उसमे विनेगर, डार्क सोया सॉस, रेड चिल्ली सॉस, ग्रीन चिल्ली सॉस और टोमेटो केचप डाल के अच्छे से मिला लेंगे। गैस का फ्लेम हाई रखेंगे।

chaumin kaise banate hain

7. अब उसमे पका हुआ नूडल्स डाल देंगे और उसमे थोड़ा सा नमक, और काली मिर्च का पावडर भी डाल लेना है।

chaumin banane ki vidhi

8. अब चाउमीन को अच्छे से मिला लेंगे और उसमे हरी प्याज की पत्ती भी डाल देंगे। अब गैस को बंद कर लेना है।

chaumin recipe

इस प्रकार हमारा Chowmein Recipe in Hindi कम्पलीट होता है।

Chow Mein Recipe in Hindi

वेज चाऊमीन

Veman Baghel
स्ट्रीट स्टाइल वाला वेज चाऊमीन का रेसिपी। दिए गए रेसिपी से बहुत ही आसानी से स्ट्रीट स्टाइल का चाऊमीन घर पर बना सकते है।
5 from 4 votes
Prep Time 15 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 25 minutes
Course Breakfast, Street Food
Cuisine Chinese
Servings 2 लोगों के लिए
Calories 250 kcal

Ingredients
  

  • 100 ग्राम नूडल्स
  • 1 हरी मिर्च
  • ½ कप पत्ता गोभी (कटी हुई)
  • ¼ कप गाजर (कटी हुई)
  • 1 प्याज (कटी हुई)
  • अदरक (कटी हुई)
  • ¼ कप शिमला मिर्च (कटी हुई)
  • ½ कप प्याज पत्ता
  • टीस्पून काली मिर्च पावडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 टीस्पून विनेगर
  • 1 टीस्पून ग्रीन चिल्ली सॉस
  • 2 टीस्पून सोया सॉस
  • 1 टीस्पून रेड चिल्ली सॉस
  • 1 टीस्पून टोमेटो केचप
  • 4 टीस्पून तेल

Instructions
 

  • चाउमीन बनाने के लिए हमने एक पतीला लिया है जिसमे 1.5 लीटर पानी लिया है। उसमे अब थोड़ा सा नमक (1/3 टीस्पून ) डाल लेंगे। पानी को थोड़ा सा उबलने देंगे।
  • अब उसमे नूडल (चाउ) को डाल देंगे। नूडल्स को 3 से 4 मिनट के लिए मीडियम से हाई आंच में पका लेंगे।
  • जब नूडल्स 80% पाक जाए तो गैस बंद कर लेंगे और उसे छान लेंगे। उसमे से पानी अच्छे से निकल जाने चाहिए। अब उन नूडल्स को पंखे के निचे रख देंगे।
  • अब एक पैन गरम कर लेंगे जिसमे तेल डाल लेंगे। तेल गरम होने के बाद उसमे कटी हुई लहसुन, हरी मिर्च डालकर भून लेंगे। उसके बाद उसमे प्याज डाल देंगे।
  • एक मिनट बाद उसमे साड़ी सब्जियां भी डाल देंगे। हमने लिया है गाजर, पत्ता गोभी, प्याज पत्ती। अब इन सभी को 30 सेकंड तक भून लेंगे।
  • अब उसमे विनेगर, डार्क सोया सॉस, रेड चिल्ली सॉस, ग्रीन चिल्ली सॉस और टोमेटो केचप डाल के अच्छे से मिला लेंगे। गैस का फ्लेम हाई रखेंगे।
  • अब उसमे पका हुआ नूडल्स डाल देंगे और उसमे थोड़ा सा नमक, और काली मिर्च का पावडर भी डाल लेना है।
  • अब चाउमीन को अच्छे से मिला लेंगे और उसमे हरी प्याज की पत्ती भी डाल देंगे। अब गैस को बंद कर लेना है।

Notes

  1. चाऊमीन को उबलने के समय ध्यान रहे की वो ज्यादा न पक जाए। जिस वजह के वो पूरा आता बन जाएगा।
  2. चाऊमीन के लिए सब्जिओं को ज्यादा नहीं भुना जाता है।
  3. चाउमीन को अच्छे से छान लेना है वरना वो पूरा जम जाएगा।
Keyword chaumin banane ka tarika, chaumin banane ki recipe, chaumin banane ki vidhi, chaumin hindi, chaumin in hindi, chaumin kaise banate hain, chaumin kaise banaya jata hai, chaumin kaise banta hai, chaumin ki recipe, chaumin recipe, chow mein recipe in hindi, chowmein in hindi, chowmein recipe in hindi, veg chowmein recipe in hindi

Chowmein in Hindi हमेशा पूछे जाने वाले सवाल


चाऊमीन में क्या क्या चीज पड़ती है?

चाऊमीन में नूडल्स, हरी मिर्च, पत्ता गोभी, गाजर, प्याज, अदरक, शिमला मिर्च, प्याज पत्ता, काली मिर्च पावडर, नमक, विनेगर, ग्रीन चिल्ली सॉस, सोया सॉस, रेड चिल्ली सॉस, टोमेटो केचप, तेल पड़ती है।

चाऊमीन को हिंदी में क्या कहते हैं?

चाऊमीन को हिंदी में आटा का गुच्छा कहते हैं। क्योंकि चाउ का मतलब माला होता है और बहुत से माला को गुच्छा कहते है।

चाऊमीन में कौन कौन सा मसाला लगता है?

चाऊमीन में काली मिर्च पावडर, नमक, विनेगर, ग्रीन चिल्ली सॉस, सोया सॉस, रेड चिल्ली सॉस, टोमेटो केचप का मसाला लगता है

चाऊमीन का पैकेट कितने का आता है?

चाऊमीन का छोटा वाला पैकेट 30 रूपए से 50 रूपए तक मिल जाता है। बाकी सभी कंपनी का अलग अलग रेट होता है।

Recipe Ka Video Link

पाव भाजी रेसिपी

खमन ढोकला रेसिपी

पोहा रेसिपी

सांबर बड़ा रेसिपी

Chow Mein Recipe in Hindi निष्कर्ष

आशा करते है की आपको how to make chowmein in hindi वाला यह रेसिपी पसंद आया होगा।

और भी बहुत सारे रेसिपी के लिए देखें हमारा ब्लॉग hindimerecipe.com

4 thoughts on “बाजार जैसी वेज चाऊमीन बनाने की रेसिपी | Best Chow Mein Recipe in Hindi”

Leave a Comment

Recipe Rating




Discover more from Hindi Me Recipe

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading