खमन ढोकला रेसिपी | Best Dhokla Banane ki Recipe

Dhokla Banane ki Recipe: हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है Dhokla Recipe in Hindi जिसे बहुत ही कम समय में और आसानी से बना सकते है। आपका ढोकला बिकुल बाज़ार जैसा बनेगा।

dhokla banane ki recipe

रेसिपी का नाम – खमन ढोकला

तैयार करने के लिए समय – 20 मिनट

पकाने के लिए समय – 30 मिनट

कितनी मात्रा में बनेगा – 4 लोगों के लिए

dhokla recipe in hindi

Dhokla Banane ki Recipe के लिए सामग्री

Khaman Dhokla Recipe बनाने के लिए आवश्यक सामग्री एवं उनको कितनी मात्रा में उपयोग करना है उसका लिस्ट हमने निचे दिया हुआ है। अगर आपको परफेक्ट रेसिपी बनाना है तो ये आपकी मदद करेगा।

ढोकला बनाने के लिए सामग्री

सामानमात्रा
बेसन250 ग्राम
नमक3/4 टीस्पून
हल्दी1/4 टीस्पून
पानी1 कप (230 ml)
दही1/2 कप (120 ml)
शक्कर2 टीस्पून
तेल2 टीस्पून
नींबू रस2 टीस्पून
बेकिंग सोडा या ENO1 टीस्पून

तड़का लगाने के लिए सामग्री


सामान
मात्रा
तेल3 टीस्पून
सरसो बीज2 टीस्पून
हरी मिर्ची5
कड़ी पत्ता5 स्ट्रिप
पानी2 कप
सक्कर3 टीस्पून
नमकस्वादनुसार
नींबू रस1/4 कप
khaman dhokla kaise banate hai

Khaman Dhokla Banane ki Vidhi – बनाने की विधि

Hindi me Khaman Dhokla Recipe बनाने के लिए हमे निम्न्लिखित स्टेप्स को ध्यान से करना होगा :

  • ढोकला का बेटर बनाने के लिए सबसे पहले हम एक बाउल ले लेंगे। अब उसमे 2 कप यानी 250 ग्राम बेसन लेंगे और उसे छान लेंगे। साथ में थोड़ा नमक और हल्दी दाल देंगे।
  • अब दूसरा बाउल लेंगे जिसमे 1 कप पानी और 1/2 दही डाल देंगे अगर दही न डालना हो तो उसके जगह और पानी डाल सकते है। अब उसमे 2 टीस्पून चीनी डाल देंगे साथ में 2 टीस्पून तेल डालकर उसे अच्छे से मिला लेंगे।
  • ऑप्शनल: अगर आपको ढोकला और स्पाइसी बनाना है तो उसमे 1 टीस्पून हरी मिर्ची का पेस्ट और 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट मिला सकते है।
  • अब जो हमने पानी और दही का मिक्सचर बनाया है उसको थोड़ा सा बेसन में डालकर 5 मिनट तक अच्छे से मिला लेंगे। ध्यान रहे पानी को थोड़ा थोड़ा करके डालना है और जब बेसन को मिलाएंगे तो चम्मच को सिर्फ एक डिरेक्शन में चलना है वर्ना उसका हवा निकल जाएगा और आपका ढोकला स्पंजी नहीं बनेगा। इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लेंगे।
khaman dhokla recipe

  • अब ढोकला को पकाने के लिए हम लेंगे स्टीमर या एक कड़ाही उसमे पानी डालकर गर्म कर लेंगे। अब ढोकला बेटर में 1 टीस्पून सोडा या ENO को मिलकर एक साँचा में डाल लेंगे लेकिन उसे डालने से पहले साँचा में तेल लगा लेंगे ताकि चिपके न या बटर पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते है। कड़ाही में एक स्टैंड रखकर उसके ऊपर ढोकला बेटर को रख लेंगे फिर उसे ढक देना है।
  • तड़का लगाने के लिए एक पैन लेंगे उसमे 3 टीस्पून तेल लेंगे। फिर उसमे 2 टीस्पून सरसों, 5 हरा मिर्च और कड़ी पत्ता डाल लेंगे। थोड़ा सा भून लेंगे। अब उसमे 2 कप पानी, 3 टीस्पून सक्कर, नमक और 1/4 कप नींबू का रस डालकर। 2 मिनट तक पका लेंगे। तब तक ढोकला को निकाल लेंगे।
  • अब आखिर ढोकला को चाकू से कट कर लेंगे फिर उसमे तड़का को डाल देंगे और 10 से 15 मिनट के लिए रख देंगे। फिर आपका ढोकला खाने के लिए तैयार है।
khaman dhokla recipe in hindi

इस प्रकार हमारा khaman dhokla recipe in hindi कम्पलीट होता है।

हमेशा पूछे जाने वाले सवाल

ढोकला पकाने में कितना समय लगता है?

30 मिनट।

ढोकला स्पंजी कैसे बनता है?

बेकिंग सोडा या ENO के वजह से।

ढोकला को कितने दिनों तक स्टोर करके रखा जा सकता है?

फ्रिज में 2 से 3 दिन तक स्टोर किया जा सकता है।

Dhokla Banane ki Recipe Ka Video Link

सांबर बड़ा रेसिपी

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको khaman dhokla kaise banate hai वाला यह रेसिपी पसंद आया होगा।

और भी बहुत सारे रेसिपी के लिए देखें हमारा ब्लॉग hindimerecipe.com

Leave a Comment

Discover more from Hindi Me Recipe

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading