सांबर बड़ा रेसिपी | Best Sambar Vada Recipe in Hindi

Sambar Vada Recipe in Hindi: नमस्कार इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है सांबर वड़ा की रेसिपी जिसे बनाना बहुत ही सरल है। सांभर बड़ा साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला हैं। इसे हम medu vada के नाम से भी जानते है।

Sambar Vada Recipe

तो चलिए हम आपको इसे बहुत ही आसानी से बनाने का तरीका बताते है।

रेसिपी का नाम – मेदु वड़ा / सांबर वड़ा

तैयार करने के लिए समय – 8 घंटे + 15 मिनट

पकाने के लिए समय – 10 मिनट

कितनी मात्रा में बनेगा – 10 से 12 पीस

Sambar Vada Recipe के लिए सामग्री

Sambhar vada recipe बनाने के लिए आवश्यक सामग्री एवं उनको कितनी मात्रा में उपयोग करना है उसका लिस्ट हमने निचे दिया हुआ है। अगर आपको परफेक्ट रेसिपी बनाना है तो ये आपकी मदद करेगा।

सामानमात्रा
उड़द दाल250 ग्राम
जीरा1/2 टीस्पून
तेल1 टीस्पून बेटर में डालने के लिए
तेलतलने के लिए
नमकस्वादनुसार
कड़ी पत्ता6-7
काली मिर्च1 टीस्पून
हरा धनिया1 टीस्पून
अदरक2 इंच

Sambar Vada Banane Ki Vidhi – बनाने की विधि

Sambar Vada ki Recipe बनाने के लिए हमे निम्न्लिखित स्टेप्स को ध्यान से करना होगा :

Sambar Vada Recipe

बड़ा बनाने के लिए सबसे पहले हमे 250 ग्राम सफ़ेद उड़द का दाल लेंगे। फिर उसे एक बाउल में लेकर 2-3 बार पानी से अच्छी तरह से धो लेंगे। उसके बाद उसे 6 से 7 घंटे के लिए पानी में भींगने के लिए छोड़ देंगे।

सांबर बड़ा रेसिपी

अब भींगे हुए दाल को हम अच्छी तरह से साफ़ पानी से धोलेंगे। उसके बाद मिक्सर में दाल को डालके और अगर जरुरत पड़े तो 1-2 चम्मच पानी डालकर पीस लेंगे। बहुत ज्यादा नहीं पीसना है।

Sambar Vada ki Recipe

अब पिसे हुए दाल को एक टिफ़िन में ढक के फरमेंट होने के लिए रख देंगे। अगर गर्मी का दिन है तो 2 घंटे और सर्दी है तो 4 घंटे के लिए रखना है।

sambhar vada recipe in hindi

अब उसे टिफ़िन से निकालकर एक थाली में ले लेना है। उसके 5 मिनट तक हाथो से फेंटना (रब करना) है।

sambar vada banane ki recipe

फिर उस बेटर में कुटी हुई काली मिर्च, जीरा, कड़ी पत्ता, धनिया पत्ता, हरी मिर्च और नमक डालके मिला लेंगे। अब उसमे 1 टीस्पून गरम तेल डालकर मिला लेंगे।

वड़ा को तलने के लिए एक कढ़ाही में तेल डालकर गैस चालू कर लेंगे। आंच को मीडियम से हाई में रखना है।

Sambar Vada Banane Ki Vidhi

अब हाथ को पानी से भींगा लेंगे और दाल को बड़ा का शेप देकर तेल में डाल लेना है। याद से सभी वड़ा को 30 सेकंड में पलटना होता है। फिर आंच को धीमी करके अच्छे से सेंक कर निकाल लेना है।

Sambar Vada Recipe in hindi

तैयार सांभर बड़ा को सांबर और नारियल चटनी में भिंगोकर परोस लेंगे।

इस प्रकार हमारा sambhar vada recipe in hindi कम्पलीट होता है।

Sambar Vada Recipe

सांबर बड़ा रेसिपी

Sambar Vada Recipe in Hindi: नमस्कार इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है सांबर वड़ा की रेसिपी जिसे बनाना बहुत ही सरल है। सांभर बड़ा साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला हैं। इसे हम medu vada के नाम से भी जानते है।
Prep Time 15 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 25 minutes
Course Breakfast
Cuisine Indian
Servings 5
Calories 900 kcal

Ingredients
  

  • 250 ग्राम उड़द दाल
  • ½ टीस्पून जीरा
  • 1 टीस्पून तेल
  • स्वादनुसार नमक
  • 6-7 कड़ी पत्ता
  • 1 टीस्पून काली मिर्च
  • 1 टीस्पून हरा धनिया
  • 2 इंच अदरक
  • तलने के लिए तेल

Instructions
 

  • बड़ा बनाने के लिए सबसे पहले हमे 250 ग्राम सफ़ेद उड़द का दाल लेंगे। फिर उसे एक बाउल में लेकर 2-3 बार पानी से अच्छी तरह से धो लेंगे। उसके बाद उसे 6 से 7 घंटे के लिए पानी में भींगने के लिए छोड़ देंगे।
  • अब भींगे हुए दाल को हम अच्छी तरह से साफ़ पानी से धोलेंगे। उसके बाद मिक्सर में दाल को डालके और अगर जरुरत पड़े तो 1-2 चम्मच पानी डालकर पीस लेंगे। बहुत ज्यादा नहीं पीसना है।
  • अब पिसे हुए दाल को एक टिफ़िन में ढक के फरमेंट होने के लिए रख देंगे। अगर गर्मी का दिन है तो 2 घंटे और सर्दी है तो 4 घंटे के लिए रखना है।
  • अब उसे टिफ़िन से निकालकर एक थाली में ले लेना है। उसके 5 मिनट तक हाथो से फेंटना (रब करना) है।
  • फिर उस बेटर में कुटी हुई काली मिर्च, जीरा, कड़ी पत्ता, धनिया पत्ता, हरी मिर्च और नमक डालके मिला लेंगे। अब उसमे 1 टीस्पून गरम तेल डालकर मिला लेंगे।
  • वड़ा को तलने के लिए एक कढ़ाही में तेल डालकर गैस चालू कर लेंगे। आंच को मीडियम से हाई में रखना है।
  • अब हाथ को पानी से भींगा लेंगे और दाल को बड़ा का शेप देकर तेल में डाल लेना है। याद से सभी वड़ा को 30 सेकंड में पलटना होता है। फिर आंच को धीमी करके अच्छे से सेंक कर निकाल लेना है।

Notes

बहुत ज्यादा नहीं पीसना है।
आंच को मीडियम से हाई में रखना है।
सभी वड़ा को 30 सेकंड में पलटना होता है।
Keyword medu vada, sambar vada banane ki recipe, Sambar Vada Banane Ki Vidhi, Sambar Vada ki Recipe, Sambar Vada Recipe, Sambar Vada Recipe in Hindi, sambhar vada recipe in hindi, सांबर बड़ा रेसिपी, सांबर वड़ा की रेसिपी

हमेशा पूछे जाने वाले सवाल

मेदु बड़ा के लिए उड़द दाल को कितना समय तक भिगाना है?

6-7 घंटे।

उड़द दाल को कितने समय तक फरमेंट होने के लिए छोड़ना हैं?

गर्मी में 2 घंटे और सर्दी में 4 घंटे।

Recipe Ka Video Link

खमन ढोकला रेसिपी

पोहा रेसिपी

छोले की सब्जी रेसिपी

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको sambar vada banane ki recipe वाला यह रेसिपी पसंद आया होगा।

और भी बहुत सारे रेसिपी के लिए देखें हमारा ब्लॉग hindimerecipe.com

Leave a Comment

Recipe Rating




Discover more from Hindi Me Recipe

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading